Watch Video : अर्जेंटीना में खास स्वागत किया जाएगा पीएम मोदी का

Watch Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रिनिडाड और टोबैगो की ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पूरी कर शुक्रवार रात अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के लिए प्रस्थान किया. इस दौरे ने दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा दी. अर्जेंटीना में स्वागत की तैयारी की जा रही है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | July 5, 2025 6:52 AM
an image

Watch Video : भारतीय मूल की अर्जेंटीना की कलाकार आनंदिनी दासी पीएम मोदी का स्वागत करेंगी. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैं अर्जेंटीना में पैदा हुई थी. पिछले 20 वर्षों से मैं भारत में भारतीय शास्त्रीय नृत्य सीख रही हूं. मैं ओडिशा के भुवनेश्वर में रहती थी. स्वागत समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह पसंद आएगा. यहां उनका स्वागत करना सम्मान की बात है. हम उम्मीद करते हैं कि वह इस देश में अधिक से अधिक बार आएंगे.” देखें वीडियो.

एक अर्जेंटीना कलाकार पीएम मोदी के स्वागत करने को तैयार है. उन्होंने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं और हम कड़ी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं. हम एक जुगलबंदी करने जा रहे हैं. हमने फैसला किया है कि मल्हारी ऐसे खास शख्स का उचित स्वागत करने का एक अच्छा तरीका है.”

एक अन्य कलाकार ने कहा, “हम वास्तव में उत्साहित हैं. हम इस दिन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. हम कथक और भरतनाट्यम की शैलियों में मल्हारी और पुष्पांजलि (फूल अर्पित करना) से पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. हमें भारतीय संस्कृति से प्यार है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version