Home बिहार पटना शास्त्रीय संगीत की रसधार से दर्शक हुए सराबोर

शास्त्रीय संगीत की रसधार से दर्शक हुए सराबोर

0
शास्त्रीय संगीत की रसधार से दर्शक हुए सराबोर

संवाददाता, पटना निनाद संस्था की ओर से आयोजित दो दिवसीय 22वें उत्सव का समापन एएन कॉलेज सभागार में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रस रंग की कथक नृत्य-नाट्य रचना ने दर्शकों को जीवन और संगीत की गहराइयों से अवगत कराया. इसमें जीवन की पहली किरण, शैशवकाल और जिजीविषा को दर्शाया गया. इसके साथ ह युवावस्था की मानसिक उलझनों को बखूबी अंदाज में पेश किया गया. वहीं तबला के एकल वादन में यशवंत वैष्णव ने कायदा, टुकड़े, पलटा और तोड़े की शानदार प्रस्तुति देते हुये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं अमान हुसैन ने सारंगी की मधुर धुन की रसधार से सराबोर कर दिया. मंच का संचालन डॉ अर्चना चौधरी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version