Samastipur News:समस्तीपुर : जिला शिक्षा विभाग का डीपीओ स्थापना संभाग धीमी गति से कार्य किये जाने को लेकर लगातार सुर्खियों में है. विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया से लेकर वेतन फिक्सेशन का कार्य लटका हुआ है. निदेशालय के आदेश के बावजूद सक्षमता प्रथम उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान, एचआरएमएस पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया से दर्जनों शिक्षक तीन माह से वंचित हैं. अन्य जिलों में वेतन फिक्सेशन का कार्य द्रुतगति से चल रहा है. समीपवर्ती दरभंगा सहित कई एक जिला ने फिक्सेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है. वहीं समस्तीपुर का डीपीओ स्थापना संभाग द्वारा अभी तक पत्र भी जारी नहीं किया गया है. इसको लेकर शिक्षक संघ में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. शिक्षकों का कहना है कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली के अनुसार फिक्सेशन नहीं होने से मूल वेतन 31470 के बदले 25 हजार वेतन का भुगतान हो रहा है. शिक्षकों ने कहा कि इसका कारण शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का वेतन निर्धारण ही नहीं कराया और सबसे न्यूनतम मूल वेतन पर ही भुगतान कर दिया. 2022 में बहाल हुए शिक्षक और 2006 में बहाल शिक्षकों का वेतन एक समान हो गया है. इसे दूर किया जाना चाहिए. अन्य जिलों में फिक्सेशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है. लेकिन डीपीओ स्थापना संभाग ने अभी तक इससे संबंधित कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं किया है.
संबंधित खबर
और खबरें