Home बिहार पटना ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया बदमाश

ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया बदमाश

0
ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया बदमाश

संवाददाता, पटनाबेलछी बाढ़ निवासी जयंत कुमार की पत्नी अंशु कुमारी के गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर बदमाशों ने छीन लिया और भाग गये. यह घटना राजेंद्र नगर टर्मिनल पर घटित हुई. बताया जाता है कि 10 मई को जयंत कुमार अपनी पत्नी अंशु कुमारी को बाढ़ जाने के लिए धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ाने के लिए आये थे. पति-पत्नी राजेंद्र नगर टर्मिनल के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन पहुंची वैसे ही जयंत कुमार की पत्नी चढ़ने लगी. इसी बीच दौरान एक बदमाश वहां पहुंचा और गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन खींच लिया और भाग गया. पति-पत्नी ने शोर मचाया लेकिन बदमाश निकल भागने में सफल रहा. सोने की चेन करीब 16 ग्राम की थी. जिसकी फिलहाल कीमत 1.30 लाख के आसपास है. खास बात यह है कि आतंकी हमले के मद्देनजर सभी स्टेशनों पर रेल पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. इसके बावजूद बदमाश महिला के गले से सोने की चेन खींचकर निकल भागने में सफल रहा. इधर, जयंत कुमार के बयान पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ में राजेंद्र नगर रेल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version