
संवाददाता,पटना 16वें वित्त आयोग की टीम अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को बिहार आ रही है.आयोग की टीम राज्य में 21 मार्च तक रहेगी.19 मार्च को स्थानीय होटल में उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.इसमें बिहार के लोक कला मैथिली,मगही, भोजपुरी और अंगिका के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.20 मार्च को आयोग की टीम के समक्ष राज्य सरकार अपनी मांगें रखेगी. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के साथ-साथ आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का भी संबोधन होगा.इसके बाद आयोग की टीम राज्य के राजनीतिक दल और कारोबारी संगठनों से भी राय लेगी.अगले दिन आयोग की टीम मधुबनी जायेगी और वहां पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करेगी और टीम का रात्रि विश्राम मिथिला हाट में करेगी.आयोग की टीम में अध्यक्ष के साथ सदस्य अजय नारायण झा,एनी जॉर्ज मैथ्यू,मनोज पांडा, अंशकालिक सदस्य सौम्या कांति घोष और सचिव ऋत्विक रंजनम पांडे रहेंगे. वित्त आयोग इन विषयों के संबंध में करता है सिफारिशें : वित्त आयोग, संघ और राज्यों के बीच करों की निवल आय की हिस्सेदारी और ऐसी आय के संबंधित शेयरों के राज्यों के बीच का आबंटन करने की सिफारिश करेगा.वहीं, भारत की संचित निधि में से राज्यों के राजस्व के सहायता अनुदान को नियंत्रित करने और राज्यों को उनके राजस्व के सहायता अनुदान के रूप में भुगतान की जाने वाली राशि. आपदा प्रबंधन पहल के वित्तपोषण पर वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा करेगा और उन पर उचित सिफारिशें कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है