Home बिहार पटना Patna News : 40 रूटों का ट्रैफिक पुलिस कर रही सर्वे, 10 किमी दूरी तय करने में लग रहे समय का डाटा हो रहा तैयार

Patna News : 40 रूटों का ट्रैफिक पुलिस कर रही सर्वे, 10 किमी दूरी तय करने में लग रहे समय का डाटा हो रहा तैयार

0
Patna News : 40 रूटों का ट्रैफिक पुलिस कर रही सर्वे, 10 किमी दूरी तय करने में लग रहे समय का डाटा हो रहा तैयार

संवाददाता, पटना: पटना में 40 रूटों का ट्रैफिक पुलिस सर्वे करा रही है. इस सर्वे में यह जानकारी जुटायी जा रही है कि निर्धारित रूटों पर 10 किलोमीटर दूरी तय करने में आम लोगों को कितना समय लग रहा है. कार, बाइक व ऑटो से इन रूटों पर 10 किलोमीटर दूरी तय करने पर कितना समय लग रहा है, इसका डाटा तैयार किया जा रहै है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि जिले में डाकबंगला और सगुना मोड़ को सेंटर प्वाइंट माना गया है. सर्वे से यह जानकारी मिलेगी कि कब-कब किन-किन रूटों पर दबाव बढ़ता है और आम लोगों को 10 किलोमीटर दूरी करने में कितना समय लगता है. सर्वे के बाद कई सारी जरूरी मूलभूत संरचनाओं व ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को सर्वे से संबंधित डिटेल जानकारी दी जायेगी.

किन रूटों पर क्या है समस्या, इसे किया जा रहा है नोट डाउन

मिली जानकारी के अनुसार सर्वे में निर्धारित रूटों पर समस्या को नोट डाउन किया जा रहा है. सर्वे में एनसीसी के कैडेट को लगाया गया है. इसके बाद समस्याओं का निबटारा किया जायेगा. यही नहीं, संबंधित विभाग से भी सहयोग मांगा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस सर्वे से ट्रैफिक समस्याओं को सुक्ष्मता से जान पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version