
संवाददाता, पटना : ट्रैफिक व्यवस्था और चेकपोस्ट पर तैनात पदाधिकारियों की जांच करने बुधवार को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान सादे लिबास में ऑटो में सवार होकर सड़कों पर निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने करगिल चौक, एग्जीबीशन रोड, डाकबंगला चौराहा, सगुना मोड़, एयरपोर्ट आदि जगहों पर औचक निरीक्षण किया. वहां के चेकपोस्ट पर जाकर वहां तैनात पदाधिकारियों को देखा. इस दौरान डाकबंगला चौराहा समेत अन्य चेकपोस्ट पर तैनात पदाधिकारी को अंदर बैठे देख कर ट्रैफिक एसपी ने जम कर फटकार लगायी. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पिक टाइम में पदाधिकारी अगर चेकपोस्ट के अंदर बैठे मिलेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, अगर ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहा है, तो एक पदाधिकारी ट्रैफिक को संभालेंगे. वहीं, लगातार जांच अभियान चलाने का आदेश दिया.
करगिल चौक के आसपास दुकानों का जमावड़ा, सड़क पर लगे मिले ऑटो
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सबसे ज्यादा अनियमितता करगिल चौक और एग्जीबीशन रोड पर मिला है. करगिल चौक पर थाना और टीओपी होते हुए भी आधी से ज्यादा सड़कों पर दुकानें सजी हैं. वाहन पार्क किये गये हैं. रोड पर ही ऑटो लगे हैं. उन्होंने वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर ऑटो न लगे. स्टैंड के अंदर ऑटो लगा कर यात्री बैठाया जाये. वहीं, गांधी मैदान के आसपास सड़कों पर लगायी गयी दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा. वहीं एग्जीबिशन रोड में मालवाहक वाहन सड़क पर पार्क कर सामान लोड-अनलोड कर रहे हैं. तैनात पदाधिकारियों को उन्होंने फाइन काटने का निर्देश दिया.एक मई तक का समय, स्कूली बच्चों को ढोने वाले ऑटो का रंग करें पीला और लगाएं ग्रिल
स्कूली बच्चों को ले जाने वाले ऑटो चालकों व स्कूल प्रशासन को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि स्कूली बच्चों को ले जाने व लाने वाले ऑटो का रंग पीला करवा लें. एक मई तक अगर स्कूली मानकों को पूरा नहीं किया गया, तो उन ऑटो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑटो में ग्रिल, गेट, स्पीड ट्रैकर और जीपीएस भी लगाने को कहा गया है. स्कूल प्रबंधकों से कहा गया है कि अपने-अपने स्कूलों में चल रहे ऑटो पर मानकों को पूरा करें. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि इ-रिक्शा पर स्कूली बच्चों के बैठाने पर पूरी तरह रोक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है