
पटना सिटी. बेगमपुर स्थित श्री जल्ला महावीर मंदिर का कपाट रामनवमी पर रविवार सुबह तीन बजे मंगला आरती के साथ खुल जायेगा. मंदिर प्रबंधक बालाजी के अनुसार, लगभग दो लाख भक्तों के दर्शन की संभावना है. व्यवस्था को लेकर सुरक्षा, जलपान, ई-रिक्शा, पंडाल, कालीन और नैवेद्यम प्रसाद की विशेष तैयारी की गयी है. भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, स्वयंसेवक और 30 निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. मंदिर परिसर में रामायण, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ व अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे. बाला जी परिवार सेवा संस्थान द्वारा शोभायात्रा भी निकाली जायेगी.
47 वर्षों से जारी है रामनवमी शोभायात्रा की परंपराश्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा इस बार भी मंगल तालाब स्थित सभागार से शुरू होकर गायघाट गौरीशंकर मंदिर तक जायेगी. पौराणिक झांकियों और महावीरी ध्वज के साथ भक्तों की भागीदारी रहेगी. रामनवमी के अवसर पर संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. जुलूस की निगरानी ड्रोन और वीडियोग्राफी से की जायेगी. तीन पालियों में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है