रामनवमी की भक्ति में डूबा गढ़वा

रामनवमी की भक्ति में डूबा गढ़वा

By SANJAY | April 4, 2025 9:44 PM
feature

गढ़वा. रामनवमी के अवसर पर पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. सभी चौक-चौराहों और सड़कों के दोनों किनारों पर भगवा ध्वज लहरा रहा है. इससे पूरा माहौल राममय हो गया है. शहर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा एकम से अष्टमी तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है, वहीं अखाड़ों द्वारा आकर्षक रथों का निर्माण किया जा रहा है. श्री राम पूजा समिति, शिव मंदिर चिनिया रोड ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की है. यहां एकम से अष्टमी तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. इसे सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. हर वर्ष रामनवमी के शुभ अवसर पर समिति द्वारा रामचरित मानस पाठ एवं पूजन कार्यक्रम किया जाता है. इस बार पूजा का संचालन आचार्य अनूप तिवारी एवं काशी से आये विद्वान आचार्य कर रहे हैं. वहीं यजमान के रूप में अनिमेष कुमार चौबे एवं निशांत चतुर्वेदी हैं. समिति के अध्यक्ष राजन दूबे ने बताया कि चिनिया रोड पर पुराने आइटीआइ से लेकर बालिका उच्च विद्यालय तक सड़क के दोनों ओर भगवा ध्वज लगाया गया है. प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक पूजा-अर्चना और शाम 6:30 बजे से संध्या आरती का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को विशेष रूप से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. राम दरबार का आयोजन : मां भवानी अखाड़ा, रांकी मोहल्ला ने देवी धाम के पास भगवान राम एवं राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की है. यह अखाड़ा प्रत्येक वर्ष भव्य रथयात्रा का आयोजन करता है, जिसे कई बार प्रथम पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इस पूरे आयोजन में श्री राम पूजा समिति के सचिव अंकित दूबे, संरक्षक रामाशीष तिवारी, आलोक त्रिपाठी, बउआ मिश्रा, विमलेश शुक्ल, मिथिलेश दूबे, अभिषेक पांडेय, उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, प्रेम रंजन दूबे, बडू तिवारी, कोषाध्यक्ष पंकज चौबे, सह सचिव जयशंकर दूबे एवं शुभेंद्र दूबे समेत कई गणमान्य लोग शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version