
– परसा बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने की कार्रवाई
– युवक को कमरे में बंद कर हाथ-पैर में बांध दी थी जंजीरसंवाददाता, पटना
डिलीवरी ब्वॉय का अपहरण कर उसकी पत्नी से फिरौती की मांग करने वाले दो बदमाशों को परसा बाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में धनरुआ के सतीश कुमार और परसा बाजार के एतवारपुर के चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बादल को सकुशल मुक्त करा लिया है. मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो राउंड जिंदा कारतूस, एक बाइक, ताला, जंजीर और तीन मोबाइल बरामद किया है. बादल, सतीश और चंदन तीनों आपस में परिचित हैं. सतीश और बादल के बीच में लेनदेन का कुछ विवाद था. चंदन ने पुलिस को बताया कि सतीश का 20 हजार रुपया बादल के यहां बकाया था. हालांकि पुलिस इसकी अभी जांच ही कर रही है.बादल के घर पहुंचे थे सतीश और चंदन, उसे अपने साथ ले गये
सतीश और चंदन 23 जून को बाइक से बादल के घर पहुंचे. विश्वास दिला कर दोनों बादल को अपने साथ ले गये. इसके बाद उसका अपहरण कर लिया. इधर बादल की पत्नी को लग रहा था कि वह अपने काम पर है. बादल एक कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करता है. 26 जून को अपहरणकर्ताओं ने बादल की पत्नी को फोन कर दो लाख की मांग की. रकम नहीं मिलने पर बादल को जान से मार देने की धमकी भी दी. 26 जून की रात में ही बादल की पत्नी के बयान पर परसा बाजार थाने में केस दर्ज हुआ. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर अपहृत को बरामद कर लिया और दोनों अपहर्ता भी गिरफ्तार हुए.बहन के यहां जंजीर से बांध कर बादल को रखा था
मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने अपहर्ता का लोकेशन लेना शुरू किया, तो छानबीन के दौरान पता चला कि बादल को बदमाशों ने गौरीचक में छिपाकर रखा है. पुलिस ने गौरीचक में सतीश की बहन और बहनोई के घर छापेमारी कर बादल को बरामद कर लिया. बादल को बदमाशों ने जंजीर से बांध कर रखा था. उसके साथ मारपीट भी की थी. सतीश की बहन और बहनोई की इस अपहरण कांड में क्या भूमिका है, पुलिस यह भी जांच रही है. हालांकि पुलिस को अब तक सतीश और चंदन का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है