संसाधनों की कमी के बावजूद उपज के लिए प्रामाणिक बीज व उर्वरक जरूरी

दुकान नहीं बल्कि सेवा केंद्र है. नजदीकी क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 27, 2025 6:43 PM
feature

– लोहा गांव में शांतनु खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन सोनो. प्रखंड के लोहा गांव में शुक्रवार को शांतनु खाद बीज भंडार का उद्घाटन बड़े ही धूम धाम से किया गया. उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पार्षद सह जन सुराज के जिला संयोजक धर्मदेव यादव, इफको के एरिया मैनेजर विनय कर्ण, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार, जन सुराज के जमुई जिलाध्यक्ष ई उत्तम कुमार व महासचिव सत्येंद्र कुशवाहा संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किए. धर्मदेव यादव ने कहा कि वस्तुतः यह दुकान नहीं बल्कि सेवा केंद्र है. नजदीकी क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. यहां संसाधनों की कमी के बावजूद सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे ये प्रामाणिक बीज व खाद ही है जिससे उपज में वृद्धि होती है. ये किसान देश की जान है. इफको के मैनेजर विनय कर्ण ने कहा कि इस कृषि केंद्र में गुणवत्ता पूर्ण उर्वर उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने किसानों को नैनो डीएपी लिक्विड के बारे में बताया जो बिना मिट्टी को नुकसान किए उपज को बढ़ाता है क्योंकि पौधों पर इसका छिड़काव करना होता है. बीएओ ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर दूरस्थ क्षेत्र में भी अब उर्वर व बीज की उपलब्धता कराई जा रही है ताकि किसानों का समय बचे और आसानी से उपलब्ध हो सके. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह लोहा मुखिया जमादार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह प्रतिष्ठान सरकार के सभी मापदंडों पर खरा उतरते हुए किसानों को सही उर्वरक व बीज सही मूल्य पर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध होगा. मौके पर कई गणमान्य व बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version