
संवाददाता,पटना पूरे देश में एक से सात जुलाई तक वन महोत्सव समारोह का आयोजन किया जाता है. इस क्रम में पटना वीमेंस कॉलेज के सृष्टि पर्यावरण क्लब ने भूगोल विभाग के सहयोग से भूगोल विभाग के छात्राओं और सृष्टि क्लब के सदस्यों के लिए पटना जू के हरे-भरे इलाकों में एक जीवंत प्रकृति भ्रमण (नेटर वॉक) का आयोजन किया. कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. भूगोल विभाग के डॉ अवधेश कुमार ने इस भ्रमण को समृद्ध बनाया, जिन्होंने जैव विविधता, देशी पौधों की प्रजातियों और पर्यावरण संरक्षण की सराहना करने के महत्व पर जोर दिया. सृष्टि पर्यावरण क्लब की समन्वयक और भूगोल विभाग की मीनाक्षी मिश्रा ने कार्यक्रम का समन्वय किया और छात्राओं को बताया कि स्थानीय वनस्पतियों और जीवों के बारे में गहन जागरूकता पर्यावरण की समझ और जलवायु परिवर्तन शमन में कैसे योगदान देती है. भूगोल विभाग की तूलिका ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया. पर्यावरण और अनुशासन सचिव (2025-26) शैलजा गौतम ने पटना जू के हरित क्षेत्रों के पारिस्थितिक महत्व पर प्रकाश डाला. समारोह के क्रम में, कॉलेज के मुख्य द्वार पर एक ग्रीन प्लेज वॉल का अनावरण किया गया, जिसमें संकाय सदस्यों और छात्राओं को स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हार्दिक प्रतिबद्धताओं और रचनात्मक विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया. इस पहल का उद्देश्य छात्र समुदाय के बीच प्रकृति संरक्षण के प्रति चेतना और जिम्मेदारी को जगाना था. यह कार्यक्रम भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ अमृता चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी. का भरपूर सहयोग मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है