
India-Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में भारत की शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया. राजधानी पटना में इस जीत को दिवाली और होली की तरह मनाया गया. डाकबंगला चौराहे पर प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा, जहां लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया. युवाओं की टोली सड़कों पर उतर आई, पटाखे फोड़े गए और भारत माता के जयकारे गूंज उठे.
पटना में अनोखा जश्न, जेसीबी पर सवार होकर लगाए नारे
पटना में क्रिकेट प्रेमियों ने अनोखे अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की. आधी रात को भाजपा प्रवक्ता कृष्ण सिंह ‘कल्लू’ सहित कई प्रशंसक जेसीबी पर चढ़ गए और “इंडिया-इंडिया” के नारे लगाने लगे. जीत के जोश में बाजार समिति और मरीन ड्राइव पर भी युवाओं की भीड़ देखी गई. कई छात्रावासों की छतों से स्टूडेंट्स ने झंडे लहराए और पटना की गलियों में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.
Also Read: भागलपुर में जनसभा तो पूर्णिया में क्यों लैंड करेगा PM Modi का विमान? जानिए क्या है वजह
विराट कोहली का सर्जिकल स्ट्राइक
पटना के प्रशंसकों ने विराट कोहली की पारी को सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया. एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा, “जिस तरह अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, उसी तरह विराट कोहली ने मैदान में पाकिस्तान पर प्रहार किया है. यह सिर्फ जीत नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक पल है.” बता दें कि दुबई के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने दमदार शतक जड़ा, जिससे भारत को यादगार जीत मिली.