Home झारखण्ड गुमला टनल में फंसे मजदूरों के परिजन आज जाएंगे तेलंगाना, गुमला उपायुक्त, विधायक और प्रभात खबर ने की है पहल

टनल में फंसे मजदूरों के परिजन आज जाएंगे तेलंगाना, गुमला उपायुक्त, विधायक और प्रभात खबर ने की है पहल

0
टनल में फंसे मजदूरों के परिजन आज जाएंगे तेलंगाना, गुमला उपायुक्त, विधायक और प्रभात खबर ने की है पहल
गुमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर खड़े मजदूरों के परिजन

गुमला, दुर्जय पासवान : तेलंगाना के टनल में फंसे गुमला के मजदूरों के परिजन सोमवार की शाम तेलंगाना जाएंगे. गुमला विधायक भूषण तिर्की, गुमला उपायुक्त करण सत्यार्थी और प्रभात खबर गुमला की पहल से इन्हें तेलंगाना भेजा जाएगा. सोमवार सुबह करीब 11 बजे मजदूर के परिजन गुमला उपायुक्त से मिले. इस दौरान परिजनों ने अपने बच्चों से मिलने के लिए तेलंगाना जाने की मांग की. इसके बाद उपायुक्त करण सत्यार्थी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए परिजनों को तेलंगाना भेजने की व्यवस्था की. सभी मजदूरों के परिजन आज शाम 5:30 बजे ट्रेन से तेलंगाना के लिए रवाना होंगे. गुमला प्रशासन ने परिजनों के लिए तेलंगाना में उनके ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था कर दी है.

विधायक भूषण तिर्की के पास पहुंचे थे मजदूरों के परिजन

बताते चलें सभी मजदूरों के परिजन अपनी मांग लेकर गुमला विधायक भूषण तिर्की के पास पहुंचे थे. जिसके बाद विधायक ने गुमला उपायुक्त करण सत्यार्थी को फोन कर मजदूरों की मदद करने को कहा. इसके बाद प्रभात खबर की पहल से सभी मजदूर गुमला उपायुक्त से मिले.

गुमला की खबरें यहां पढ़ें

तीन दिनों से टनल में फंसे हैं मजदूर

उल्लेखनीय है कि शनिवार को तेलंगाना के नगर कुरनूल में सुरंग धंसने से कई मजदूर फंस हुए हैं. इसमें गुमला जिले के भी चार मजदूर शामिल हैं. घटना हुए दो दिन बीत चुके हैं. आज तीसरा है, लेकिन अब तक मजदूरों को सुरंग से बाहर नहीं निकाला जा सका है. इन्हीं कारणों से परिजन परेशान हैं. वे सभी तेलंगाना जाकर वहां की स्थिति जानना चाहते हैं. इस संबंध में परिजनों ने कहा कि नहर निर्माण कर रही कंपनी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं कर रही हैं.

Also Read: झारखंड के राज्यपाल ने इन योजनाओं को बताया शानदार, कहा- भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version