Home बिहार पटना बिजली कटने का झांसा देकर 1.30 लाख रुपये की निकासी

बिजली कटने का झांसा देकर 1.30 लाख रुपये की निकासी

0
बिजली कटने का झांसा देकर 1.30 लाख रुपये की निकासी

संवाददाता, पटना बिजली कटने का झांसा देकर साइबर शातिर लगातार ठगी कर रहे हैं. शातिर ने इस बार पुनाईचक के मोहनपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग से ठगी की है. बुजुर्ग राम मिलन सिंह रिटायर सचिवालय कर्मी हैं. उनके बच्चे शहर से बाहर रहते हैं. उनके मोबाइल पर शातिर शाम के वक्त बिजली अधिकारी बनकर फोन किया. कहा कि आपके स्मार्ट मीटर का बैलेंस खत्म हो गया है. तुरंत की रिचार्ज नहीं कराए तो कनेक्शन काट दिया जायेगा. बुजुर्ग ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन बिल जमा करने नहीं आता है. मदद करने की बात बोलकर शातिर उन्हें वीडियो कॉल किया और उनके मोबाइल में एनीडेस्क एप इंस्टॉल करवा दिया. इसके बाद उनके मोबाइल को रिमोट पर लेकर खाता से 1.30 लाख की निकासी कर ली. मामले में उन्होंने साइबर थाना में लिखित शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version