gopalganj news : नाइट्रोजन व ऑर्गेनिक कार्बन की कमी से बिगड़ रही खेतों की सेहत

gopalganj news : रासायनिक खादों के प्रयोग से कमजोर हो रही मिट्टी की उर्वराशक्ति, हरित खाद ही एकमात्र विकल्पजागरूक नहीं हुए किसान, तो तेजी से घटेगी फसलों की पैदावारकेंद्र सरकार का टारगेट पूरा करने में जुटा कृषि विभागखेतों की मिट्टी की जांच नहीं करा रहे किसान, बिगड़ रहे हालात

By SHAILESH KUMAR | June 7, 2025 8:39 PM
feature

गोपालगंज. यह तस्वीरें चौंकाने वाली है. करोड़ों की खर्च कर सरकार ने मिट्टी की हेल्थ जांच के लिए अत्याधुनिक मशीन लगा दी है. मिट्टी जांच के लिए इन मशीनों को किसानों का इंतजार है.

मिट्टी जांच के बाद भी किसान नहीं ले रहे सलाह

विभाग के पास मौजूद अत्याधुनिक मशीनें :

एएएस मशीन, फ्लेम फोटोमीटर, पीएच मीटर मशीन व एससी मशीन.

किसान ऐसे कराएं मिट्टी की जांच

कृषि विभाग के अधिकारियों की माने, तो खरीफ की खेती से पहले किसान अपने खेतों से मिट्टी का नमूना लेकर स्वयं विभाग में लाकर जांच करा सकते हैं. खेतों के चारों कोने से चार फुट किनारा को छोड़कर 15 सेमी गहरा कर मिट्टी को हटाएं. उसी प्रकार खेत के बीच से भी 15 सेमी गहरा मिट्टी निकालकर हटा दें. उसके बाद उसकी परत को निकालकर एक पॉलीथिन में इकट्ठा करने के पश्चात उसमें का खर-पतवार निकाल लें. उसे बारिक बनाएं. इसके बाद मिट्टी को एक में मिलाकर जांच के लिए नमूना भेजें. विभाग जांच कर बतायेगा कि जमीन में किन तत्वों की कमी है. उस तत्व को डालकर किसान अपने खेत को बंजर होने से रोक सकते हैं. साथ ही अपनी उपज भी दोगुना कर सकते हैं.

ढैंचा व वर्मी खाद से होगी मिट्टी की सेहत ठीक : विशेषज्ञ

सहायक निदेशक रासायन, बाबूचंद सिंह ने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत हैं. कृषि मेला, चौपाल में भी किसानों को मिट्टी की जांच कराने की सलाह व उसके फायदे बताये जा रहे. हरी खाद पर जोर दिया जा रहा. खेतों में ढैंचा व वर्मी खाद से मिट्टी की सेहत को दुरुस्त किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version