हरदा. केनगर प्रखंड के सतकोदरिया सरपंच अजाउर रहमान उर्फ पप्पू ने ग्राम कचहरी में 10 साल पुराने जमानी विवाद को सुलझा लिया. सरपंच सह सरपंच संघ जिलाध्यक्ष अजाउर रहमान उर्फ पप्पू ने बताया कि बबलू मुर्मू और सुखल सोरेन, मंगल मुर्मू, मोना सोरेन, कैलाश सोरेन, गंगा सोरेन, नईका सोरेन, नीरू सोरेन, ऊर्मल सोरेन के बीच चल रहा विवाद आपसी समझौते से सुलझाया गया. इस मामले में उपस्थित भाकपा माले के मो इस्लामुद्दीन, किसान महासभा के जिला सचिव कामरेड अविनाश पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार टुड्डू, पूर्व मुखिया युगल हांसदा, जोना हांसदा, बबलू मेहता, वकील शर्मा और कचहरी सचिव मो आलम सहित दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों ने आपसी सुलह कराया.
संबंधित खबर
और खबरें