पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 17 विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित एयरोस्पेस कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड में डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ है. यह चयन कंपनी के नागपुर स्थित प्लांट के लिए किया गया है. संस्थान के प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी टीपीओ प्रो. अमन कुमार राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और संस्थान के गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का परिणाम है. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी. चयन प्रक्रिया के दौरान संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. नवीन, प्रो. कुमार कार्तिक एवं प्रो. आनंद कुमार उपस्थित रहे. सभी ने विद्यार्थियों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी प्रकट की और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी.
संबंधित खबर
और खबरें