जनता दरबार में भूमि विवाद के अबतक 1756 मामले निष्पादित

डगरूआ

By Abhishek Bhaskar | May 25, 2025 6:23 PM
feature

डगरूआ. थाना परिसर में भूमि विवाद को लेकर आयोजित जनता दरबार में अबतक 1756 मामले को निष्पादित किया गया.अंचल अधिकारी योगेन्द्र दास ने बताया कि हर शनिवार को आयोजित जनता दरबार में नए पुराने मिलाकर अब तक कुल 1756 आवेदन प्राप्त हुए.जिसमें विभिन्न प्रकार के भू विवाद मामले से सम्बन्धित आवेदन का दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई की गई. बताया कि सभी विवादों का निष्पादन डगरूआ थाना पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया. सीओ ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर गत सप्ताह में दोनों पक्षों को नोटिस भेज कर आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा गया. इसमें भूमि विवाद से जुड़े आठ रैयती मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति,कागजात के अवलोकन के बाद दोनों पक्षों को संतुष्ट करते हुए किया गया. इस मौके पर अंचल कर्मी अखिलेश कुमार के साथ ही कई फरियादी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version