बनमनखी. बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौरसिया क्षेत्र भ्रमण के दौरान धरहरा पंचायत स्थित वार्ड 11 के वार्ड सदस्य के आवास पर पंचायत के विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए.वार्ड सदस्य प्रतिनिधि आशीष दास समेत लोगों ने अध्यक्ष श्री चौरसिया का स्वागत किया. अध्यक्ष श्री चौरसिया ने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना है, जिसमें गरीबी उन्मूलन,सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास शामिल हैं.जो स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की निगरानी एवं समिति नियमित रूप से बैठक करती है और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करती है.कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य आम जनता के जीवन स्तर में सुधार करना और उन्हें सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. मौके पर गिरीश साह,नंदन कुमार,कमलेश साह,सुनील ठाकुर,बंटू भगत,रामविलास साह,प्रमिला देवी,कैलाश राम,रविंद्र ठाकुर,सुभाष रामानी,धर्मेंद्र मंडल,विनोद शर्मा,बेचन मालाकार आदि उपस्थित रहे. फोटो:-16 पूर्णिया 29- प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौरसिया का स्वागत करते ग्रामीण
संबंधित खबर
और खबरें