बनमनखी-जीवछपुर रोड पर रिटायर्ड सैनिक से 20 हजार की झपटमारी

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | April 11, 2025 7:19 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी- जीवछपुर रोड स्थित अग्निशमन सेवा कार्यालय के गेट समीप झपटमारी का मामला सामने आया है. इस बाबत सेवानिवृत सैनिक अवधलाल मंडल 61 वर्ष बनमनखी वार्ड नं 11 निवासी ने बनमनखी थाना में अज्ञात झपटमार के विरुद्ध आवेदन देकर रुपए बरामदगी की गुहार लगाई है. आवेदन में बताया कि शुक्रवार एक बजे भारतीय स्टेट बैंक से दो खाते से बीस हजार रुपए निकासी की थी. बैंक से 20 हजार रूपया निकासी करने के बाद अपने हैण्ड बैग में स्क्रीनटच मोबाइल, दो चेक बुक, तीन बैंक पासबुक रखने के बाद पैदल अपने घर के लिए चल दिए. अग्निशमन सेवा केंद्र कार्यालय समीप आने पर पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये और मेरा बैग लेकर जीवछपुर की ओर भाग गया. दोनों ने अपने चेहरे को सफेद गमछा से ढक लिया था. दोनों झपटमार युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष की होगी. मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत सैनिक ने झपटमारी को लेकर आवेदन दिया है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है. झपटमार जल्द ही पकड़ा जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version