यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन निगम ने हाल में लिया है यह नया फैसला
मार्च तक शुरू हो जायेगी परिवहन निगम की बसें, सुलभ होगा अब सफर
सभी रुटों पर होगा बसों का संचालन
गौरतलब है कि अभी परिवहन निगम की बसें सहरसा, कटिहार, अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी, भवानीपुर, सहरसा से मुजफ्फरपुर आदि रूटों के लिए नहीं चलती है. लेकिन नयी बसें आने से उक्त सभी मार्गों के लिए चलेंगी. इसी तरह लंबी दूरी में अभी पूर्णिया से पटना के लिए परिवहन निगम की बसें संचालित हो ही रही है. इतना ही नहीं, यहां से दिन में भी पटना के लिए बसें चल रही है. विभागीय जानकारों ने बताया कि आने वाली नयी बसें में कुछ बसें नगर सेवा के लिए चलेगी. इससे हर रोज ड्यूटी करने वाले लोगों को आवाजाही के लिए यात्रा करने में सुलभ हो जाएगा. वैसे, अभी नगर सेवा केलिए कोई बस नहीं चल रही है. अगर बस सेवा शुरू होती है तो यह पहली बस सेवा होगी.
पूर्णिया में इलेक्ट्रिक बसों की सेवा भी शीघ्र
आंकड़ों पर एक नजर
50 इलेक्ट्रिक बसें भी पूर्णिया में आने वाली05 बसें सीएनजी की आने वाली है———————
कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक
पूर्णिया के आस-पास जिले के अलावा अन्य नये मार्गों के लिए परिवहन निगम की बसें चलेगी, इसके लिए 40 नयी बसें इसी महीने आने वाली है. नयी 40 बसों में से 35 डीजल बसें और 5 सीएनजी बसे हैं. इसके अलावा 50 इलेक्ट्रिक बसें भी पूर्णिया में आने वाली है. नयी बसें आने से लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी. पूर्णिया से मधेपुरा, सहरसा, भवानीपुर, फारबिसगंज सहित विभिन्न मार्गों के लिए संचालित होगी.
फोटो. 7 पूर्णिया 3- डिपो में खड़ी परिवहन निगम की बस (फाइल फोटो)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है