Bihar: बिहार के पूर्णिया, भागलपुर, अररिया और कटिहार रूट पर चलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, सिलीगुड़ी तक सफर होगा आसान

Bihar Electric Bus: बिहार के पूर्णिया जिले से भागलपुर, कटिहार, अररिया और सिलीगुड़ी रूट पर बहुत जल्द 50 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. इस रूट पर इलेक्ट्रिक बस चलने से लोगों को सफर करने में सहूलियत होगी.

By Paritosh Shahi | January 31, 2025 8:38 PM
an image

Bihar Electric Bus: बिहार के पूर्णिया से भागलपुर, कटिहार, अररिया और सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) रूट पर 50 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. पूर्णिया परिवहन निगम को अगले कुछ महीनों में 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी. इन बसों को लिए चार्जिंग प्वाइंट डिपो में बनाया जाएगा. विभाग अन्य जगहों पर भी चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए स्थान चिह्नित कर रहा है. विभाग ने इलेक्ट्रिक बसों के रूट को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है.

फरवरी में बिहार को दी जाएगी 35 बसें

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया के क्षेत्रीय अधीक्षक अजिताभ आनंद ने बताया कि फरवरी 2025 में परिवहन निगम से तीन दर्जन लग्जरी बस फर्राटे भरने लगेंगी. इन बसों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. बिहार के लोगों को बस की सुंदरता और भव्यता काफी पसंद आएगा. बता दें कि नीतीश सरकार के द्वारा फरवरी महीने में 35 बसें दी जाएंगी. इनमें से डीजल से चलने वालीं 25 बड़ी बसें और नगर सेवा के लिए 10 सीएनजी बसें मिलेंगी. अजिताभ आनंद ने बताया कि इसके अलावा 50 इलेक्ट्रिक बसें अगले 6 महीने के अंदर मिलने की संभावना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिसंबर महीने में मिली थी 8 नई बसें

अजिताभ आनंद ने बताया कि नई बस मिलने से पूर्णिया जिले से भागलपुर, कटिहार, अररिया और सिलीगुड़ी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इससे पहले बिहार सरकार ने दिसंबर 2025 में पूर्णिया को 8 नई बसें दी थीं. इनमें से दो बस जोगबनी से सिलीगुड़ी रूट पर सफलता पूर्वक चलाई जा रही है. इसके अलावा दो बस सहरसा और पटना, दो बसे पूर्णिया से विशनपुर और दो बस भागलपुर रूटों पर चल रही है.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया में 16 करोड़ की लागत से बनेगा प्रखंड सह अंचल भवन : विधायक

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version