स्नातक नामांकन को आये 59 हजार से अधिक आवेदन

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | June 27, 2025 6:41 PM
feature

पूर्णिया. सीमांचल के 34 कॉलेज में 55 हजार 200 सीटों पर सत्र 2025–2029 में स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विवि के समर्थ पोर्टल पर 59,580 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन अप्लाई किया है. बीए ऑनर्स विद रिसर्च में 49,644 आवेदन, बीकॉम ऑनर्स विद रिसर्च में 1,173 आवेदन और बीएससी ऑनर्स विद रिसर्च में 8,763 आवेदन आये. 26 जून की रात्रि 11:59 बजे तक यह अप्लाई लिया गया. दैनिक आंकड़े के अनुसार 14 जून को1155, 15 जून को 3208, 16 जून को 5104, 17 जून को 5475, 18 जून को 5227, 19 जूनको 4863, 20 जून को 5247, 21 जून को 5905, 22 जून को 5828, 23 जून को 10541, 24 जून को 1324, 25 जून को 1891 और 26 जून को 3,812 आवेदन आये. गौरतलब है कि कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाइ समेत नामांकन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. 14 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट की घोषणा और 15 जुलाई से नामांकन शुरू होगा. 28 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो जाएगी. सीटे रिक्त रहने पर 12 अगस्त को अगली मेरिट लिस्ट जारी होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version