सड़क हादसे के बाद पुलिस के 112 डायल वाहन में तोड़फाेड़ मामले में एक दर्जन गिरफ्तार

दुर्घटना के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी थी.

By Abhishek Bhaskar | June 13, 2025 7:29 PM
feature

पूर्णिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना के बाद उग्र भीड़ द्वारा डायल 112 वाहन में तोड़फोड़ करने एवं पुलिस का हथियार छीनने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालूघाट का मो अजीम,फिरोज आलम,मो जहांगीर,मो सादिक,आफताब आलम, मो तफाजुल, लूतफुर रहमान, सद्दाम हुसैन,मो नसीम,मो जाकिर,मो नूर सलीम एवं मो मंसूर शामिल है. शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में ट्रैफिक डीएसपी सह प्रभारी सदर एसडीपीओ वन कौशल किशोर कमल ने बताया कि बीते 11 जून को मुफस्सिल थाना अंतर्गत बीरपुर-मंझेली सड़क पर मुफस्सिल थाना की डायल 112 गाडी एवं एक ट्रैक्टर में टक्कर हो गई थी. इसमें पुलिसकर्मी एवं ट्रैक्टर चालक घायल हो गये थे. दुर्घटना के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी थी. मुफस्सिल थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर से दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ी को किनारे करने का प्रयास कर रहे थे.इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ईंट से पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए हथियार छीनने का प्रयास किया गया. इससे आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया एवं लोक-व्यवस्था बिगड़ गयी. असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्घटनाग्रस्त डायल 112 की गाड़ी को तोड़-फोड़ करते हुए टंकी से तेल चोरी कर ली साथ ही दुर्घटनाग्रस्त डायल 112 की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस कर्मियों के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से बलपूर्वक रोका गया. इस प्रकरण में पुलिसकर्मियों को आंशिक रूप से चोटें भी आयी. इस घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना में 18 नामजद एवं 80-90 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुफस्सिल थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कांड के 12 अभियुक्तों कों गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.छापामारी दल में सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार,मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह,मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार,मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद,सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार,कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी अनुपम कुमारी,भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार, गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार, फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी, बियाडा ओपी प्रभारी शिशुपाल कुमार, कमाख्या स्थान ओपी प्रभारी ऋषि यादव, सुदीन चौक टीओपी प्रभारी पंकज कुमार,पूर्णिया सिटी चौक टीओपी राम लाल भारती के साथ सशस्त्र बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version