खरैया गांव में ठनका गिरने से युवती की मौत

कसबा

By Abhishek Bhaskar | May 20, 2025 7:01 PM
feature

प्रतिनिधि, कसबा. कसबा प्रखंड क्षेत्र के बोचगांव पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित खरैया गांव में वज्रपात से युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे की बतायी गयी. मृतक युवती की पहचान बोचगांव पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित खरैया गांव निवासी मो जाहिद की 22 वर्षीय पुत्री मजहबी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतका मजहबी के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी महज एक वर्ष पहले बोचगांव पंचायत के बाघमारा गांव के एक युवक से हुई थी. पति ने उसे शादी के कुछ दिन बाद ही छोड़ दिया था. वह अपनी मायके खरैया गांव में ही रहती थी. मंगलवार की सुबह के करीब 7 बजे वह बारिश को देखते हुए मकई समेटने खेत गई हुई थी . अचानक वज्रपात होने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना कसबा अंचलाधिकारी रीता कुमारी को दी गई. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की. मामले को लेकर कसबा अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे वज्रपात से खरैया गांव की एक 22 वर्षीय युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को सरकारी मुआवजा राशि दी जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version