मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के विजय का जश्न आज, होगा भरत मिलाप
आयोजन समिति ने पूर्णियावासियों से की शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील
पूर्णिया. सोमवार को पूर्णिया में उमंग और उल्लास भरे माहौल में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के विजय का जश्न मनाया जाएगा. रामनवमी के अवसर पर न केवल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी बल्कि पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी के तट पर भरत मिलाप भी होगा. आयोजन समिति ने इसके लिए इस बार व्यापक तैयारी की है. शोभा यात्रा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. पूरा शहर एक तरह से राममय हो गया है. रामनवमी शोभा यात्रा समिति द्वारा शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की गयी हैं.
राम भक्तों पर जगह-जगह होगी पुष्पवर्षा
शोभायात्रा के मार्ग
मधुबनी चौक, डालर हाउस चौक, कचहरी रोड, नगर निगम चौक, आर.एन साव चौक, काली बाड़ी चौक , लखन चौक , रजनी चौक ,लाइन बाजार शिवमंदिर रोड , लाईन बाजार चौक , बिहार टाकीज मोड़, कप्तानपाड़ा, खुश्कीबाग होते हुए मां काली स्थान, पूर्णिया सिटी में भरत मिलाप के बाद प्रतिमा एवं कलश विसर्जनशोभायात्रा के खास आकर्षण
शिव परिवार
राम और सीता की प्रतिमा
बाहुबली हनुमान
सिलीगुड़ी की सांस्कृतिक झांकी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है