भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत स्थित मा दुर्गा भवानी एग्रोटेक राइस मिल में स्थापित मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भवानीपुर में भव्य कलशयात्रा निकाली गई . समाजसेवी झकस साह, शंकर साह एवं अनिल साह की ओर से निर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में नगर पंचायत की सवा सौ कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश उठाया. अति प्राचीन भवनदेवी मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा भवानीपुर बाजार के सभी मार्गो से गुजरते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची. भवनदेवी मंदिर से निकली कलश यात्रा में जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी नारों से समूचा भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र गुंजायमान बना रहा .कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए नगर पंचायत की अलग-अलग जगहों पर शर्बत एवं ठंढे पानी की व्यवस्था की गयी थी . इस दौरान समूचे भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय एवं आध्यत्मिक बना रहा.
संबंधित खबर
और खबरें