झाड़फूंक के फेर में सर्पदंश के शिकार व्यक्ति ने गंवायी जान

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | July 4, 2025 6:32 PM
feature

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के सोनदीप मिलिक पंचायत अंतर्गत केमई गांव में शुक्रवार को सांप के डसने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान वार्ड संख्या-4 निवासी बड़कू बेसरा के पुत्र मंजू बेसरा (55) के रूप में की गई है. मृतक की बहू सुनीता कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को मंजू बेसरा खेत में धान की रोपनी के लिए गए थे. तभी उन्हें एक विषैले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद परिजन उन्हें प्राथमिक उपचार के बजाय पहले गांव के ही एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक करवाने ले गए. हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भवानीपुर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मंजू बेसरा का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ कुमार मृगेश बताया कि यदि झाड़फूंक में समय बर्बाद नहीं किया गया होता और मरीज को समय पर अस्पताल लाया गया होता, तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. विष के असर से शरीर पूरी तरह प्रभावित हो चुका था. घटना की जानकारी मिलने पर सीएचसी भवानीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार उपरोझिया भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने लोगों से अपील की कि सर्पदंश जैसी गंभीर घटनाओं में किसी भी झाड़फूंक या तांत्रिक के चक्कर में न पड़ें और मरीज को तुरंत अस्पताल लाएं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सर्पदंश के इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध है. मौत की खबर से गांव में शोक की लहर फैल गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version