जीएमसीएच पहुंचा संभावित डेंगू का मरीज

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल

By SATYENDRA SINHA | July 31, 2025 6:26 PM
an image

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर के डेंगू वार्ड में एक डेंगू संभावित मरीज को बुधवार की मध्यरात्रि को भर्ती किया गया है. हालांकि उक्त मरीज की स्थिति बेहतर है और जीएमसीएच द्वारा उसके डेंगू संबंधी जांच की प्रक्रिया की जा रही है. मरीज पूर्णिया जिले के शिवाजी कॉलोनी का रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष की है. पूछे जाने पर उक्त मरीज ने बताया कि वो अपनी पढाई के सिलसिले में अहमदाबाद के नवरंगपुरा में अकेला ही रह रहा था जहां कुछ दिनों से बुखार, बदन दर्द और उल्टी की शिकायत थी. वहां जब चिकित्सक को दिखाया तो जांच के बाद डेंगू की पुष्टि की गयी जिसके बाद वो हवाई जहाज से बागडोगरा और फिर पूर्णिया पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने उसे बुधवार की मध्य रात्रि को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. उक्त संबंध में जीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार ने बताया कि डेंगू की पुष्टि के लिए यहां जांच की व्यवस्था है जबतक यहां की जांच में उक्त मरीज के डेंगू ग्रस्त होने की पुष्टि नहीं हो जाती तबतक उसपर नजर रखी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version