डीएम और कुलपति ने चयनित स्थल का किया मुआयना पूर्णिया. पूर्णिया के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब हॉकी और साइकिलिंग के लिए भी जिला मुख्यालय में ट्रैक बनेगा. यह ट्रैक रंगभूमि मैदान के उत्तरी दिशा में बनेगा. स्टेडियम के निर्माण को लेकर गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी स्वीटी सहरावत ने स्थल निरीक्षण किया. डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान रंगभूमि मैदान में साइकिलिंग और हॉकी के लिए भी ट्रैक बनाने की घोषणा की गयी थी. इस पर तेजी से कार्य चल रहा है. इसीको लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया. डीएम ने कहा कि स्टेडियम को लेकर फाइनल टच दिया जा रहा है. जल्द ही निर्माण को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. ज्ञात हो कि वर्तमान में राजकीय गर्ल्स हाई स्कूल के उबड़ खाबड़ मैदान पर हॉकी खेल खेला जाता है. इससे खिलाड़ियों को एक साथ कई तरह की परेशानी होती है. लेकिन स्टेडियम निर्माण होने के बाद हाकी खिलाड़ी अभ्यास कर अपनी प्रतिभा का निखार कर सकेंगे. अभी खिलाड़ियों को साधारण तरीके के मैदान पर ही हॉकी खेलना पड़ रहा है. इससे खिलाड़ियों की एकाग्रता के साथ खेल प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता. वहीं साइकिलिंग के लिए जिले में अब तक कोई स्टेडियम उपलब्ध नही है, लेकिन अब स्टेडियम के निर्माण होने से साइकिलिस्टों में खुशी की लहर है.
संबंधित खबर
और खबरें