पूर्णिया में हॉकी व साइकिलिंग के लिए जल्द बनेगा ट्रैक

डीएम और कुलपति ने चयनित स्थल का किया मुआयना

By ARUN KUMAR | July 10, 2025 5:57 PM
an image

डीएम और कुलपति ने चयनित स्थल का किया मुआयना पूर्णिया. पूर्णिया के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब हॉकी और साइकिलिंग के लिए भी जिला मुख्यालय में ट्रैक बनेगा. यह ट्रैक रंगभूमि मैदान के उत्तरी दिशा में बनेगा. स्टेडियम के निर्माण को लेकर गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी स्वीटी सहरावत ने स्थल निरीक्षण किया. डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान रंगभूमि मैदान में साइकिलिंग और हॉकी के लिए भी ट्रैक बनाने की घोषणा की गयी थी. इस पर तेजी से कार्य चल रहा है. इसीको लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया. डीएम ने कहा कि स्टेडियम को लेकर फाइनल टच दिया जा रहा है. जल्द ही निर्माण को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. ज्ञात हो कि वर्तमान में राजकीय गर्ल्स हाई स्कूल के उबड़ खाबड़ मैदान पर हॉकी खेल खेला जाता है. इससे खिलाड़ियों को एक साथ कई तरह की परेशानी होती है. लेकिन स्टेडियम निर्माण होने के बाद हाकी खिलाड़ी अभ्यास कर अपनी प्रतिभा का निखार कर सकेंगे. अभी खिलाड़ियों को साधारण तरीके के मैदान पर ही हॉकी खेलना पड़ रहा है. इससे खिलाड़ियों की एकाग्रता के साथ खेल प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता. वहीं साइकिलिंग के लिए जिले में अब तक कोई स्टेडियम उपलब्ध नही है, लेकिन अब स्टेडियम के निर्माण होने से साइकिलिस्टों में खुशी की लहर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version