ड्योढ़े उम्र की महिला से प्रेम विवाह के बाद घरेलू तनाव में युवक ने की खुदकुशी

नया टोला लखनझरी का रहनेवाला था मृतक

By Abhishek Bhaskar | May 20, 2025 6:42 PM
feature

– पूर्णिया के सदर थानाक्षेत्र के नया टोला लखनझरी का रहनेवाला था मृतक

– पंदरपुर की महिला से शादी के बाद उसी गांव में किराये पर रहता था

बैसा (पूर्णिया). अपने से ड्योढ़े उम्र की महिला से प्रेम प्रसंग में शादी के बाद उत्पन्न घरेलू तनाव के बीच युवक ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रौटा थानाक्षेत्र के रौटा पंदरपुर बालु टोला में किराये के कमरे में उसने खुदकुशी को अंजाम दिया. घटना के वक्त कमरे में वह अकेला था. वह नशे का भी आदी था. मृतक मो सादिक शाह (24) पिता कमरूद्दीन साकिन नया टोला लखनझरी, थाना सदर, पूर्णिया निवासी बताया गया. घटना की सूचना मिलने पर रौटा पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौतम ने बताया कि प्रथमदृष्टया छानबीन में पता चला है कि मो सादिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक मो सादीक के पिता मो कमरूद्दीन ने पुलिस को फर्द बयान में बताया कि उनका पुत्र मो सादिक ने चार वर्ष पूर्व अपनी मर्जी से शबनम खातून, 37 वर्ष ग्राम पंदरपुर, थाना रौटा, जिला पूर्णिया के साथ प्रेम विवाह किया था. मृतक के परिवार के लोग इस शादी के खिलाफ थे. अचानक सोमवार को रात्रि पता चला कि मेरे पुत्र मो सादिक साह की मृत्यु हो गई है.

11 बजे रात में खुदकुशी कर रहे सादिक की छटपटाती आवाज सुनकर दौड़े पड़ोसी

शादी के बाद से ही परिवार से अलग रहने लगा था सादिक

पुलिस ने करायी घटनास्थल की फोरेंसिक जांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version