बीकोठी. प्रखंड अंतर्गत बड़हरा से रघुवंशनगर बिहारीगंज जानेवाली रेल लाइन के पश्चिम पुल संख्या 20/16 एवं पुल संख्या 21/16 के बीच एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मंगलवार पूर्वाह्न लगभग 9 बजे बहियार जाने वाले स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ते ही शव मिलने की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा शव की पहचान बड़हरा कोठी निवासी अर्जुन स्वर्णकार के 29 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार स्वर्णकार के रूप में की गई. जानकारी मिलते ही मृतक के चचेरे भाई ईश्वर कुमार स्वर्णकार अन्य परिजनों के साथ पहुंचे और लाश मिलने की सूचना बड़हरा थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही बड़हरा थाना पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लिया गया. इस संबंध में बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही मृतक के चचेरे भाई ईश्वर कुमार स्वर्णकार ने बताया कि सवेरे पांच बजे रौशन कुमार घर के लोगों को बिना बताए ही टहलने के लिए निकला था. वह दिमागी रूप से विक्षिप्त था. ट्रेन के धक्का से अत्यधिक चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है.
संबंधित खबर
और खबरें