रूपौली. टीकापट्टी थानाक्षेत्र के सपहा गांव के युवक राजू कुमार (16) पिता अशोक कुमार जयसवाल की मौत सपहा बुढ़िया धार में डूबने से हो गयी. यह घटना रविवार की दोपहर में हुई. घटना के बारे मे ग्रामीण बताते हैं कि शौच के क्रम में युवक का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूबने लगा. आसपास मौजूद लोगो ने युवक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, तबतक युवक की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही रूपौली आंचल पदाधिकारी ,राजस्व कर्मचारी ,टीकापट्टी पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की. वही टीकापट्टी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये शव को मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के दादा जनार्दन भगत ने टीकापट्टी पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर मुखिया चंचल कुमारी, सरपंच शिवकुमार यादव, त्रिवेणी कुमार, पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, अरबिंद जयसवाल ,अनिल जयसवाल, बिनोद यादव, धीरज कुमार, जितेंद्र कुमार सहित ग्रामीणों ने दुख व्यक्त किया है .साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें