पूर्णिया. जमीन विवाद के गोलीबारी मामले में मरंगा थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अभियुक्त बी कोठी थाना क्षेत्र के सुखसेना निवासी दिलीप कुमार मिश्रा बताया गया,जो स्थानीय सिपाही टोला में रहते हैं.गिरफ्तार अभियुक्त मरंगा थाना कांड संख्या 52/25 का नामजद है.मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि उक्त कांड के फरार अभियुक्त दिलीप कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.इस कांड में नामजद अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दिलीप कुमार मिश्रा धमदाहा स्थित हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर हैं.गौरतलब है कि बीते 17 फरवरी को मरंगा थाना क्षेत्र के चौनी बदरपुर में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.इस मामले में एक पक्ष के एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था.गोली से घायल युवक के पिता द्वारा इस मामले में मरंगा थाना में डेढ़ दर्जन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें