मध्य विद्यालय डुमरा में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव

सुरैती पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय डुमरा में बेंच-डेस्क, शुद्ध पेयजल, बिजली, शौचालय और खेल सामग्री जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है.

By Abhishek Bhaskar | April 21, 2025 7:17 PM
an image

भवानीपुर. सुरैती पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय डुमरा में बेंच-डेस्क, शुद्ध पेयजल, बिजली, शौचालय और खेल सामग्री जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं दरी बिछाकर जमीन पर पढ़ने को मजबूर हैं. कक्षाओं में पंखा, लाइट की व्यवस्था नहीं है. केवल प्रधानाध्यापक कक्ष में ही पंखा, इनवर्टर और लाइट की सुविधा मौजूद है. विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाई होती है. वर्तमान में 285 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. 11 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं. विद्यालय के सचिव गोपी रमन सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर में साफ सफाई की घोर कमी है. छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था नहीं है जिससे छात्र-छात्राओं में असंतोष है. प्रभारी प्रधानाध्यापक वसीम अहमद ने बताया विद्यालय में डेस्क-बेंच और अन्य आवश्यक संसाधनों की मांग को लेकर विभाग को कई बार पत्र भेजा गया है. जैसे ही संसाधन उपलब्ध होंगे, बच्चों के बैठने और पढ़ाई की व्यवस्था सुधारी जाएगी.

जमीन पर बैठने से गंदा हो जाता है यूनिफॉर्म

छात्र छात्राओं ने यह भी बताया कि वे रोज साफ-सुथरे विद्यालय ड्रेस पहनकर आते हैं, लेकिन दरी पर बैठने के कारण ड्रेस गंदा हो जाता है. इससे कई बार अभिभावकों को भी नाराजगी होती है.

विद्यालय का साइन बोर्ड नदारद

विद्यालय परिसर के चारों ओर बाउंड्री वॉल है. मुख्य द्वार पर एक छोटा सा गेट लगाया गया है. लेकिन स्कूल के नाम और पते की कोई पहचान दीवार पर अंकित नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version