जलालगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर ई किसान भवन में खरीफ किसान गोष्ठी में कृषि अधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को संबंधित फसलों के बारे में जानकारी दी. मौके पर खरीफ फसली मौसम के धान खेती पर विस्तार से चर्चा की गई. इसमें खरीफ धान सहित अन्य फसलों की देखरेख के साथ कीट व्याधि संरक्षण आदि की चर्चा कर किसानों को जानकारी दी गई. मौके पर शनिवार को किसान सम्मान योजना की 20 वीं किस्त का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में किये जाने की जानकारी किसानों को दी गई. मौके पर बिहार कृषि एप मोबाइल में डाउनलोड कर कृषि से जुड़े सभी जानकारी मोबाइल पर ही लेने की जानकारी दी . मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा, केवीके जलालगढ़ के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ केएम सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ गोविंद कुमार, एटीएम प्रणव कुमार, आकाश गुप्ता, कृषि समन्वयक श्रवण कुमार, सुप्रिया भारती, निरंजन झा, किसान सलाहकार बरुन कुमार, रवि सुमन भारती, दिलीप कुमार, राहुल कुमार, डोली कुमारी, आत्मा अध्यक्ष आशा देवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें