आज से 12 जून तक चलेगा कृषि संकल्प अभियान

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | May 28, 2025 6:32 PM
feature

जलालगढ़. पूर्णिया जिले में कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक होगा. योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र में समीक्षा बैठक की गई. मौके पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर के सोहाने मौजूद थे. उन्होंने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान पूर्णिया जिले में 29 मई से 12 जून तक होना है. इस अभियान में चिह्नित गांवों में किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों, नई किस्मों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना एवं इसका प्रसार करना, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझायी गई विभिन्न फसलों में संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक करना, धान की सीधी बुआई तकनीक डीएसआर फसल विविधीकरण आदि उन्नत कृषि तकनीकों का प्रसार शामिल हैं. मौके पर केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ केएम सिंह सहित डॉ गोविंद कुमार, डॉ राबिया परवीन, डॉ आतिश सागर, दयानिधि चौबे, आदि कृषि वैज्ञानिक व केवीके कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version