पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में फिलॉसफी के सारे छात्र फेल
पूर्णिया विवि में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 की परीक्षा में पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी के सभी छात्र फेल कर गये हैं.
By Abhishek Bhaskar | April 18, 2025 6:28 PM
पूर्णिया विवि ने दिया पुन: मूल्यांकन का आदेश
प्रोवीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित
पूर्णिया. पूर्णिया विवि में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 की परीक्षा में पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी के सभी छात्र फेल कर गये हैं. यह खुलासा होने के बाद पूर्णिया विवि ने परीक्षा बोर्ड की बैठक की. इस बैठक में तमाम आपत्तियों के बाद भी निर्णय लिया गया कि यह मसला काफी गंभीर है और इसके निराकरण का एकमात्र उपाय कॉपियों का पुन: मूल्यांकन है. इस निर्णय को संपुष्ट करने के लिए निकटवर्ती विश्वविद्यालयों के जानकारी पदाधिकारियों से भी संपर्क साधा गया और उनसे एक्सपर्ट कमेंट लिया गया. इसके बाद परीक्षा बोर्ड ने कॉपियों के पुन: मूल्यांकन की अनुमति प्रदान कर दी. पुन: मूल्यांकन कार्य को लेकर पूर्णिया विवि ने प्रोवीसी प्रो. पवन कुमार झा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. इसमें फिलॉसफी विभागाध्यक्ष प्रो. वीणा रानी और एसोसिएट प्रोफेसर फिलॉसफी डॉ विनोदानंद ठाकुर को शामिल किया गया है. समिति तीन दिनों में नतीजे पर पहुंचकर अपनी रिपोर्ट देगी. इस संबंध में प्रोवीसी प्रो. पवन कुमार झा ने बताया कि चूंकि यह सामूहिक मामला है, इसलिए पुन: मूल्यांकन कराया जा सकता है. पूर्व में भी अन्य विश्वविद्यालयों ने इस प्रकार की कार्यवाही की है. गौरतलब है कि पीजी की परीक्षा में जो छात्र आंतरिक परीक्षा में फेल हुए हैं, उनके लिए भी पूर्णिया विवि की ओर से पुन: आंतरिक परीक्षा अगले हफ्ते आयोजित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .