फेल छात्रों में किसी के लिए पुन: मूल्यांकन तो किसी की पुन: आंतरिक परीक्षा
पूर्णिया विवि में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 का परीक्षाफल के बाद अब टीआर जारी होना बाकी है.
By Abhishek Bhaskar | April 19, 2025 5:50 PM
स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन दिसंबर 2024 की परीक्षा में 639 छात्र-छात्राएं हुए अनुत्तीर्ण
पूर्णिया. पूर्णिया विवि में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 का परीक्षाफल के बाद अब टीआर जारी होना बाकी है. मगर इससे पहले ही फेल हुए छात्र-छात्राओं का हिसाब लगाया जाने लगा है. आलम यह है कि एक ही सेमेस्टर परीक्षा में फेल छात्रों में किसी के लिए पुन: मूल्यांकन हो रहा है तो किसी के लिए पुन: आंतरिक परीक्षा ली जा रही है. स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन दिसंबर 2024 सत्र 2024-26 की सीआइए परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं के लिए 21-22 अप्रैल को पुन: आंतरिक परीक्षा ली जायेगी. पुन: परीक्षा के अंक पत्रक 24 अप्रैल तक उपलब्ध कराने के लिए विभागाध्यक्षों को कहा गया है. दूसरी ओर, पूर्णिया विवि में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 की परीक्षा में पोस्ट ग्रेजुएट डिपाटर्मेंट ऑफ फिलोसोफी के सभी छात्र फेल कर गये हैं. अब इन छात्रों की कॉपियों का पुन: मूल्यांकन किया जाएगा. गौरतलब है कि स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन दिसंबर 2024 की परीक्षा में करीब 639 छात्र-छात्रा अनुत्तीर्ण हुए हैं.
परीक्षा गाइडलाइन पर सरकारी गजट की हो रही चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .