– अमृत भारत स्टेशन भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में, डीआरएम ने किया निरीक्षण प्रतिनिधि, बनमनखी . अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनमनखी में अमृत भारत स्टेशन निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव स्पेशल सैलून से बनमनखी स्टेशन पहुंचे. डीआरएम ने स्टेशन भवन निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया. संभावना जतायी जा रही है कि इसी माह अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन किया जा सकता है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनमनखी में बन रहे स्टेशन को केंद्र सरकार ने 21.5 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की थी. इस बाबत डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि अमृत भारत स्टेशन भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में है .भवन निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर स्टेशन का उद्घाटन होगा. सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बनमनखी में वाशिंग पिट के लिए माकूल जगह उपलब्ध नहीं होने से यहां बन पाना मुश्किल है. बताया कि स्टेशन भवन निर्माण कार्य में अंतिम रूप देने में तेजी लाने की बात कही गई है. मुख्य रूप से भवन निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया गया है. डीआरएम ने भरोसा जताया कि जल्द ही स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा. इस मौके पर सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर, एस एस मनोज कुमार यादव, सी एस दिनेश कुमार पासवान आदि पदाधिकारी मौजूद थे. बनमनखी को अमृत स्टेशन में मिलेगी ये सुविधाएं : अमृत भारत स्टेशन योजना से निर्माण कार्य के साथ हीं यात्री सुविधाएं बढ़ेगी. खासकर माडर्न फुट ओवर ब्रीज, स्टेशन भवन, संकेतक, पीपी शेल्टर, दोनों प्लेटफार्मों पर एक-एक लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफार्म, एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली, हाईमास्ट लाईट, डिजिटल घड़ी के साथ बनमनखी रेलवे स्टेशन लैस होगा.
संबंधित खबर
और खबरें