पूर्णिया. योग के प्रति समाज में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को भारतीय योग संस्थान, पूर्णिया इकाई द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली गोकुल सिंह ठाकुरबाडी मन्दिर कैंपस से निकल कर रजनी चौक, लखन चौक, झंडा चौक, दुर्गाबाडी, बीबी एम विद्यालय, काली फ्लॉवर मिल, शंकर चौक से होते हुए पुनः ठाकुरबाडी कैंपस पहुंची जहां इस रैली का समापन किया गया. बड़ी संख्या मे विभिन्न केंद्रों से साधक एवम साधिकाओं ने इस रैली मे भागीदारी निभाई. इस दौरान पूरे मार्ग मे लोगों ने जगह जगह साधक/ साधिकाओं का गर्मजोशी से स्वागत किया साथ ही शीतल पेय पदार्थों से सभी का स्वागत किया. करो योग रहो निरोग, जीओ और जीवन दो, रोग उसी के भागे दूर जो अपनाये योग जरुर, योग को जो अपनायेगा स्वास्थ्य सुख वो पायेगा जैसे नारों से पुरा रैली मार्ग गुंजायमान रहा. इसके अलावा शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भारतीय योग संस्थान के निःशुल्क केंद्रों से जुड़ने का आह्वान किया गया. इस रैली में शामिल योगार्थियों ने आगामी 21 जून को 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 5.30 बजे ठाकुरबाडी कैंपस, पूर्णिया यूनिवर्सिटी कैंपस और कला भवन कैंपस में होने वाले योग कार्यक्रमों में सभी से सम्मिलित होने का भी निवेदन भी किया. आयोजन में शामिल मुख्य अतिथि प्रो एसके गुप्ता, जिला प्रधान अजय कुमार सिंह, जिला मंत्री कैलाश मंडल, संगठन मंत्री सतीश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मंत्री भगवान सिंह आदि ने योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाए. सभी केंद्रों के केंद्र प्रमुख, उप केंद्र प्रमुख एवं साधक साधिकाओं ने पुरे उत्साह से कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया.
संबंधित खबर
और खबरें