रजीगंज में श्रद्धा का सागर, निकली भव्य कलश यात्रा

निकली भव्य कलश यात्रा

By Abhishek Bhaskar | May 28, 2025 6:29 PM
feature

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत स्थित रजीगंज गांव में 28 मई से 7 जून तक मां दुर्गा देवी प्राणप्रतिष्ठा व श्रीराम कथा को लेकर बुधवार को भव्य कलशशोभा यात्रा निकाली गई. इसमें 501 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया. इस भव्य कलश यात्रा में समाजसेवी जितेंद्र यादव, भाजपा नेता नूतन गुप्ता, भाजपा नेता डॉ संजीव कुमार, मुखिया अंगद मंडल, संजय कुमार गुप्ता, डॉ अरुण कुमार चौधरी, मनोज कुमार मोनू, मनोज साह, मुरारी झा, अचिंत मेहता, मोदी पोद्दार सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे. वही कलश यात्रा मंदिर परिसर से कलश में जल भरकर रानीपतरा चौक होते हुए सर्वोदय आश्रम, रेलवे स्टेशन रोड, मुफस्सिल थाना होते हुए पैकागोला होकर पुनः रजीगंज मंदिर परिसर पहुंची. शोभायात्रा पर पानी का फुहारा के साथ जगह-जगह नींबू पानी व शरबत की भी व्यवस्था श्रद्धालुओं ने जगह-जगह की थी. कलश यात्रा से पूर्व बनारस से पहुंचे विद्वान पंडितों ने वैदिक पूजा की. यज्ञाधीश तिवारी बाबा ने कहा कि आज से मां देवी दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो चुका है, आज से लगातार 9 दिनों तक पूरे विधि विधान के साथ पूजन बनारस के विद्वान पंडितों के द्वारा कराया जाएगा. इस संबंध में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कमिटी के अध्यक्ष राहुल कुमार मोनू व सचिव कुमार शानू ने बताया कि मंदिर में मां दुर्गा देवी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 28 मई से 7 जून तक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्री राम कथा का भी आयोजन किया जाएगा. श्री राम कथा का आयोजन 28 मई से 5 जून तक प्रतिदिन संध्या 5 बजे से रात्रि के 10 बजे तक होगा. नौ दिवसीय संगीतमय सरस श्री राम कथा के लिए वृंदावन धाम से पूज्य श्री रश्मि मिश्रा जी व उनकी टीम आयी है. वहीं उन्होंने बताया कि 4 जून को प्रतिमा नगर भ्रमण कराया जाएगा. 5 जून को मां दुर्गा देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा तथा दोपहर से विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा जो भाजपा नेता नूतन गुप्ता के सौजन्य से कराया जाएगा. वहीं 6 जून को अष्टयाम संकीर्तन तथा सात जून को संध्या चार बजे अष्टयाम संकीर्तन का समापन होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version