मुर्शिदाबाद की हिंसक घटनाओं के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक घटनाओं के खिलाफ पश्चिम बंगाल हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति पूर्णिया के बैनर तले एक आक्रोश मार्च निकाला गया.
By SATYENDRA SINHA | April 20, 2025 7:27 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
पूर्णिया. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक घटनाओं के खिलाफ पश्चिम बंगाल हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति पूर्णिया के बैनर तले एक आक्रोश मार्च निकाला गया. यह आक्रोश मार्च भट्ठा दुर्गा बाड़ी मंदिर प्रांगण से संध्या पांच निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस मार्च में महिलाओं ने भी अहम भूमिका निभायी. यह मार्च भट्ठा दुर्गाबाडी से निकलकर झंडा चौक, कालीबाड़ी चौक होते हुए आरएनसाव चौक तक पहुंचा जहां पश्चिम बंगाल सरकार और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की और आखिर में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. आक्रोश मार्च की अगुवाई कर रहे भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि बंगाल में बहुसंख्यकों के साथ अत्याचार एवं हिंसा द्वारा एक बार फिर से भारत के विभाजन की साजिश रची जा रही है. हम इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं यह सब सोची समझी साजिश के तहत की जा रही है. हमारे बहुसंख्यक हिंदू भाई-बहन के साथ अन्याय हो रहा है. हमारे बगल के राज्य में इस तरह की घटनाएं हो रही है सभी को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने घुसपैठिया के खिलाफ बोलते हुए कहा कि जिहादी घुसपैठिये, बहुसंख्यक समुदाय को बंगाल से खदेड़ने में लगे हैं. उनपर अत्याचार कर रहे हैं. हम किसी भी कीमत पर उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. इस दौरान डॉ. संजीव कुमार ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने और हुई घटनाओं की जांच के लिए एनआइए की टीम गठित करने की मांग भी की. इसके अलावा डॉ. संजीव ने पीड़ित और उजड़े परिवारों के लिए पुनर्वास और राहत की मांग भी की. इस अवसर पर सीए राजीव कुमार ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलायी जा रही है. हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. बंगाल की यह स्थिति बेहद चिंताजनक है. पश्चिम बंगाल हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के संयोजक विकास दास ने कहा कि मुर्शिदाबाद से प्रारंभ हुई यह भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है. इस आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से सह संयोजक बब्लू झा, डॉ सनोज कुमार यादव,अमित किशोर मृणाल, गौरव कुमार,अमित कुमार राठौर, रंजन कुमार वर्मा, गुप्तेश कुमार, आतिश सनातनी, नीरज खेमका, देव कुमार, सोनाली चक्रवर्ती, सुष्मिता भट्टाचार्य, रेखा दास, दीपा सुर, मिट्ठू शा, जावा भट्टाचार्या, बंदना मजूमदार, रंजू, तापोती साहा, नीलू चक्रवर्ती, देवाशीष चटर्जी, विकास दास, गौरव सिन्हा, दीपू कुमार, श्रीराम सेवा संघ सहित कई अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .