देर से पहुंचे दमकल कर्मियों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हमला, वाहन किया क्षतिग्रस्त

वाहन किया क्षतिग्रस्त

By ARUN KUMAR | July 23, 2025 5:54 PM
an image

मंगलवार की रात दुर्गापुर में आग लगने से चार परिवार के घर जले, सारा सामान राख भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर में मंगलवार की रात आग पर काबू करने के लिए पहुंचे दमकल कर्मियों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया और गाड़ी को भी क्षति पहुंचायी. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी अग्निशमन कर्मी देर से पहुंचे. जानकारी के मुताबिक,दुर्गापुर गांव में आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा भवानीपुर थाना को दी गयी. इसके बाद भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने इसकी सूचना रुपौली एवं धमदाहा के दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही रुपौली थाना से एक दमकल एवं धमदाहा से एक दमकल लेकर अग्निशमन कर्मी दुर्गापुर पहुंचे. दमकल के पहुंचने से पहले ही दुर्गापुर के ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. देर से दमकल पहुंचने से दुर्गापुर के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और दमकल वाहन पर ईंट, पत्थर एवं लाठी से अग्निशमन कर्मियों पर हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा रुपौली से आये दमकल का शीशा, लाइट एवं मोडगार्ड तोड़ दिया और अग्निशमन कर्मियों के साथ भी दुर्व्यहार किया गया. मामले को लेकर दमकल चालक राजेश रंजन द्वारा भवानीपुर थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. धमदाहा अनुमंडल अग्निशमन प्रभारी उमाशंकर तिवारी भवानीपुर थाना पहुंचकर मामले की जांच की. इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दमकल को क्षतिग्रस्त करने को लेकर आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि दमकल पर हमला करनेवालों की पहचान की जा रही है. जल्द सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे दुर्गापुर में आग लगने से चार परिवार के घर जल गये. पीड़ितों में दुर्गापुर निवासी शालिग्राम मंडल की पत्नी सुनीता देवी, होरिल मंडल का पुत्र बबलू मंडल, चमरू मंडल का पुत्र चलितर मंडल एवं चलितर मंडल का पुत्र दिलीप मंडल शामिल है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि लगभग आठ बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से अचानक घर में आग पकड़ ली. जबतक कुछ समझ पाते तबतक आग ने काफी विकराल रूप ले लिया.स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक सारा सामान जलकर खाक हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version