आरटीपीएस कर्मी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा लाभुकों ने एसडीओ को दिया आवेदन

आरटीपीएस कर्मी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए लाभुकों ने एसडीओ को आवेदन दिया.

By Abhishek Bhaskar | July 14, 2025 7:40 PM
feature

बायसी. आरटीपीएस कर्मी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए लाभुकों ने एसडीओ को आवेदन दिया. आवेदन में लाभुक ममनून आलम एवं मुनाजिर आलम सहित अन्य ने कहा कि हम सभी से निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आरपीएस कर्मी ने जबरन फोन-पे पर तथा नगद भी लिया है. 200 से 300 रुपये लेने के बाद ही प्रमाण पत्र निर्गत करता है. निवास, जाति और आय प्रमाण पत्र में यह स्थिति है. वर्तमान समय में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु सभी प्रक्रिया पूर्ण कर आनलाइन किया जाता है. आरटीपीएस कर्मी को रिश्वत नहीं देने पर जबरन अस्वीकृत कर दिया जाता है. कार्रवाई की मांग करने वालों में ममनून, मो मुनाजिर आलम, कुनैन, अंजुम, मजहर, सादिक ,सरवर, दिल नवाज इश्तियाक सहित अन्य लाभुक शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version