शिविर में निबटाये गये 17 विभागों से संबंधित आवेदन

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | June 29, 2025 6:02 PM
feature

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश में जिले के 14 प्रखंड में से 08 प्रखंड की 32 पंचायत में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुजाति एवं अनुजनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.शेष 6 प्रखंड अमौर, बैसा, बायसी, रूपौली, भवानीपुर एवं बनमनखी में पूर्व में में ही सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन पूर्ण कर लिया गया है.इस विशेष विकास शिविर में 17 विभागों के 22 सेवाओं से संबंधित अनुजाति एवं अनुजनजाति के परिवारों से आवेदन प्राप्त किया गया तथा शिविर में ही कई आवेदनों का निष्पादन भी किया गया. शिविर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित कुल-414 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 201 आवेदन का निष्पादन किया गया.आगंनबाडी से संबंधित कुल 19 आवेदनों में से सभी का निष्पादन किया गया. इसी तहर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कुल 587 आवेदन में से 401 आवेदन का निष्पादन किया गया. ई-श्रम कार्ड से संबंधित कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 102 का निष्पादन किया गया. आयुष्मान भारत कार्ड/हेल्थ कैंप से संबंधित कुल 281आवेदन में से 281, मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित कुल 336 आवेदन में से 305 आवेदनों का निष्पादन किया गया. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण से संबंधित शिविर में कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए. आधार कार्ड से संबंधित कुल 13 आवेदन और वासगीत पर्चा से संबंधित कुल-229 आवेदन प्राप्त हुए. इसी प्रकार अन्य योजनाओं में भी आवेदन प्राप्त किये गये हैं. यह शिविर आने वाले समय में विभिन्न महादलित टोलों में बुधवार एवं शनिवार को आयोजित किये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version