यूके की संस्था इंस्पाइरिंग इंडियन वीमेन ने दिया ब्राइट आर्टिस्ट का अवार्ड पूर्णिया. जिले की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत के बल पर नित नये मुकाम बना रही हैं. न केवल अपने जिले अथवा राज्य में बल्कि देश और विदेशों में भी भारत का झंडा बुलंद कर रही हैं. कुछ ऐसा ही किया है पूर्णिया के शिवाजी कॉलोनी निवासी स्व. अधिवक्ता सुरेन्द्र झा सुबोध की पुत्री अर्पिता ठाकुर ने. अर्पिता को भारत से बाहर अपनी संस्कृति, भाषा और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए यूके की इंस्पाइरिंग इंडियन वीमेन संस्था ने सम्मानित किया है. उन्हें ब्रिटिश पार्लियामेंट, लन्दन (यूके) में आयोजित आईआईडब्लू शी इंस्पायर्स 2025 के तहत कला, संगीत, ड्रामा, क्रिएटिव मीडिया के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए ब्राइट आर्टिस्ट का खिताब दिया गया है जो धर्मा दुबे स्पेशल अवार्ड के अंतर्गत प्रदान किया गया है. अर्पिता को यह अवार्ड 40 प्लस उम्र वर्ग केटेगरी में एमपी पद्मश्री, बॉब ब्लैकमैन के हाथो मिला है. अर्पिता को सम्मान मिलने के बाद उनके बेगूसराय स्थित ससुराल सहित पूर्णिया में उनके परिजनों के बीच ख़ुशी का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें