बायसी. नगर पंचायत बायसी में पांच शुद्ध पेयजल संयंत्र का उद्घाटन किया गया. इनमें बायसी पूरब चौक हाई स्कूल के सामने मंदिर के सामने, फूटानी चौक, बायसी हटिया और बायसी पश्चिम चौक में शुद्ध पेयजल का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी शांति कुमारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कुर्बान अली एवं उप मुख्य पार्षद हसन रजा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यपालक पदाधिकारी शांति कुमारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है, अभी उसी जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है. बाकी और जगहों में भी आगे लगाया जाएगा. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कुर्बान अली ने भी कहा कि शुद्ध पेयजल व्यवस्था हो जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी . अब पानी खरीद कर नहीं पीना होगा. कई लोग बायसी कुछ न कुछ काम से आते हैं ,मगर उन्हें आयरन युक्त पानी पीना पड़ता है. मगर अब शुद्ध पानी पीने के लिए मिलेगा. उप मुख्य पार्षद हसन रजा ने भी कहा कि यहां कई ऐसे लोग हैं जो गांव घर से बायसी बाजार आते हैं. पैसे के अभाव में वह पानी खरीद कर नहीं पी पाते हैं. इस स्थिति में आयरन युक्त पानी पीना पड़ता है. अब वे भी मुफ्त में शुद्ध पानी पी सकेंगे . इस मौके पर वार्ड पार्षद अशोक मलिक, अब्दुल गफ्फार, मुनाजिर आलम, नुरुल इस्लाम, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद असलम समेत कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें