टेटगामा की तरह कजरा में भी बीमार बच्चे को लेकर अंधविश्वास में हुआ हमला

फाॅलोअप

By Abhishek Bhaskar | July 12, 2025 5:54 PM
an image

फाॅलोअप ———— – मीरगंज थानाध्यक्ष ने कहा- आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी धमदाहा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के टेटगामा नरसंहार के बाद अब मीरगंज थानाक्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत के कजरा गांव में भी डायन के शक में एक महिला पर जानलेवा हमला हुआ है. इस मामले में भी टेटगामा की तरह बीमार बच्चे को लेकर अंधविश्वास कायम हो गया जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता ने बताया कि बीते दस जुलाई को मेरे बगल के पडोसी प्रमोद साह का बेटा व गांव के अन्य बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे. इसके बाद प्रमोद साह के बेटे की अचानक तबियत खराब हो गयी. फिर उसके परिवार के द्वारा मेरे ऊपर आरोप लगाया गया कि तुम्ही मेरा बेटा के ऊपर किसी को चढ़ा दी है, जल्दी उतारो .इसपर हम बोले हम कुछ नही किए है लेकिन मेरा बात नही मानते हुए प्रमोद कुमार साह मेरे घर पर आकर हमको व हमारे पूरे परिवार को गालीगलौज करने लगा. देखते-देखते वे लोग ईंट पत्थर बरसाने लगे. हम अपना बचाव करते हुए घर मे बंद हो गए. मीरगंज थाना को फोन करने के बाद आरोपित मेरे दरवाजे से भाग गये. पीड़िता ने मीरगंज थाना में प्रमोद साह समेत छह लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वही इस संंबंध में मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर हम खुद अपने से लगे हुए है. मामला दर्ज कर लिया गया है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. इधर, आरोपित प्रमोद साह ने बताया कि कुछ दिन से मेरा बच्चा बीमार था और इसी को लेकर हम अपने दरवाजे पर आकर गाली-गलौज कर रहे थे . हमने न तो उसको कोई हमला किया और न ही किसी को कोई गाली दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version